साथ और बात,
थोड़ा अपने साथ लेते आना,
सुकून और शराब,
मैने अपने पास सहेज के रखें हैं
पिछली मर्तबा जो गले मिले थे,
थोड़ा अपने साथ वो जुनून लेते आना
जो कहानी अधूरी रह गई थी,
उसका आखरी पन्ना मैने अपने पास सँभाल रखा है
बीते दिनों बहुत नशे में रहा हूं मैं,
अपने साथ अपने हाथ की चाय लेते आना,
कमरे का दरवाजा बरसो से खुला ही है,
तुम दबे पांव अपनी खिलखिलाहट लेते आना
कमरे की एक दीवार खाली छोड़ दी है,
तुम अपने बचपन की कुछ तस्वीरें लेते आना
हमेशा तुम्हारे जाने का समय जल्दी आ जाता है,
तुम इस बार थोड़े वक्त की मोहलत लेते आना,
पर आना जरूर :)
-S

Comments
Post a Comment